सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सुनीं क्षेत्रवासियों की समस्याएँ, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

उत्तरदायी नेतृत्व का उदाहरण: विधायक राजेश्वर सिंह ने सुनी समस्याएँ, रखी समाधान-केन्द्रित कार्ययोजना

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को पराग चौराहा, आशियाना स्थित अपने कार्यालय पर क्षेत्रवासियों के साथ विस्तृत जन–संवाद किया। इस संवाद में क्षेत्रवासियों ने अपनी अपेक्षाओं, समस्याओं और विकास संबंधी सुझावों को खुलकर रखा। विधायक ने सभी प्रत्येक मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई एवं समाधानोन्मुख कार्यवाही के निर्देश दिए।

*फ्लैगशिप योजनाओं के प्रसार पर जोर :*
जनसंवाद के दौरान विधायक ने 5 मेधावियों को लैपटॉप तथा 10 मेधावियों को साइकिल देकर सम्मानित करने की घोषणा की, साथ ही पार्कों में नए ओपेन एयर जिम आदि की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की। गौरतलब है सरोजनीनगर में विधायक डॉ. सिंह द्वारा 1700 मेधावियों को लैपटॉप तथा साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। महिलाओं को रोजगार – स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 162 ताराशक्ति केंद्र, युवाओं को निःशुल्क डिजिटल स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 14 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र, 95 पार्कों में ओपेन एयर जिम, 85 स्कूलों में झूले और करीब 65 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तथा डिजिटल लाइब्रेरी और 42 आरडब्लूए में पुस्तकालय स्थापित कराये गए है। इस दौरान विधायक ने फ्लैगशिप योजनाओं का दायरा बढ़ाने में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

*सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम का संकल्प -*
डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के क्रम में विधायक राजेश्वर सिंह ने पुनः संकल्प व्यक्त किया कि सरोजनीनगर में जिन भी विद्यालयों के प्रबंधक / प्रधानाचार्य अपने संस्थान को स्मार्ट क्लास के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, वे निःसंकोच हमारे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

*SIR कार्य में तेजी लाने पर विमर्श -*
जान संवाद के दौरान डॉ. सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मंडल प्रभारियों के साथ संवाद कर एसआईआर कार्य में तेजी लाने पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपने कार्यालय पर एसआईआर हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, विधायक की टीम पार्टी पदाधिकारियों, बी.एल.ए. -2, बीएलओ, स्थानीय निवासियों आदि के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर फॉर्म भरने में सहायता प्रदान कर रही है।

डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने कहा कि, “सरोजनीनगर परिवार का स्नेह, विश्वास और निरंतर सहयोग ही मेरी जनसेवा–यात्रा की सबसे बड़ी शक्ति है। जनभागीदारी के साथ सरोजनीनगर को एक उत्कृष्ट मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करना हमारा साझा संकल्प है।” जन–संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सबने विधायक की तत्परता एवं संवेदनशीलता की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *