ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
लखनऊ उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा एवं समाजसेविका बिंदु बोरा ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एस आई आर) के अंतर्गत कैपिटल पब्लिक स्कूल जाकीपुरम गार्डन क्षेत्र में बूथ संख्या 364 एवं फैजुल्लागंज में बूथ संख्या 270 पर घर घर जाकर एसआईआर की महत्वता से समस्त जनमानस को अवगत कराते हुए इस संपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क किया। भाजपा कार्यकर्ता गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क करने और एसआईआर फार्म भरने का संदेश दे रहे हैं।
विधायक डॉ नीरज बोरा ने बताया कि एस आई आर के फार्म बीएलओ द्वारा ज़्यादातर वितरित किया जा चुका हैं अब उन्हें जल्द से जल्द 11 दिसंबर से पूर्व जमा करने की अपील करनी है।समाजसेविका बिंदु बोरा ने लोगों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए सभी को अपना मत सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
जनसंपर्क के समय भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता पार्षद प्रदीप शुक्ला, पृथ्वी गुप्ता, सतीश वर्मा, राकेश सिंह, कृपा शंकर मिश्रा, मयंक मिश्र, देवशरण वर्मा, सागर सक्सेना, एच एन पाण्डेय, सुरेश मिश्रा, सनी दीक्षित, अविनाश शुक्ल, पंकज तिवारी, रंजना दुबे, दिव्यांशी शुक्ला, बिंदु श्रीवास्तव, सुशील सिंह, डॉक्टर अभिषेक, दीपू रावत, अजय सिंह एवं वार्ड के सम्मानित मतदाता उपस्थित रहे।