एस.एच.ओ.अरुण कुमार राय की मौत के बाद आया एक नया मोड़ एस. आई. टी.जांच में ब्लैकमेलिंग व 25 लाख की डिमांड का हुआ बड़ा खुलासा

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

पुलिस को आरक्षी मीनाक्षी से मिली बड़ी जानकारी मीनाक्षी समेत दो और संदिग्ध की तलाश जारी

इसी के मद्देनजर रखते हुए हम आप को बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी कि करीब एक सप्ताह पहले एस.एच.ओ के आवास पर रह रही थी महिला आरक्षी जबकि उसकी तैनाती कोंच थाने में थी और वहीं महिला आरक्षी दस दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रही थी और सूत्रों का कहना है कि एस.एच.ओ.अरुण कुमार राय को‌ ब्लैक मेल कर रही थी वहीं सूत्रों का कहना है कि तीन लाख का हार बनवा लिया और अभी 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही है महिला आरक्षी

आप को बता दें कि जनपद जालौन हत्या कांड में अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत गहरे रहस्य में उलझी मृतक की पत्नी वहीं महिला आरक्षी मीनाक्षी के खिलाफ हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज एस.आई.टी.जांच के दौरान मीनाक्षी द्वारा 25 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग का हुआ खुलासा सी.सी.टी.वी.फुटेज में घटना के तीन मिनट बाद भागती दिखी गयी

वहीं आप को बता दें कि पुलिस को अब तीसरे संदिग्ध व मीनाक्षी के साथी की तलाश में पुलिस छानबीन शुरू कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *