यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
पुलिस को आरक्षी मीनाक्षी से मिली बड़ी जानकारी मीनाक्षी समेत दो और संदिग्ध की तलाश जारी
इसी के मद्देनजर रखते हुए हम आप को बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी कि करीब एक सप्ताह पहले एस.एच.ओ के आवास पर रह रही थी महिला आरक्षी जबकि उसकी तैनाती कोंच थाने में थी और वहीं महिला आरक्षी दस दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रही थी और सूत्रों का कहना है कि एस.एच.ओ.अरुण कुमार राय को ब्लैक मेल कर रही थी वहीं सूत्रों का कहना है कि तीन लाख का हार बनवा लिया और अभी 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही है महिला आरक्षी
आप को बता दें कि जनपद जालौन हत्या कांड में अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत गहरे रहस्य में उलझी मृतक की पत्नी वहीं महिला आरक्षी मीनाक्षी के खिलाफ हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज एस.आई.टी.जांच के दौरान मीनाक्षी द्वारा 25 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग का हुआ खुलासा सी.सी.टी.वी.फुटेज में घटना के तीन मिनट बाद भागती दिखी गयी
वहीं आप को बता दें कि पुलिस को अब तीसरे संदिग्ध व मीनाक्षी के साथी की तलाश में पुलिस छानबीन शुरू कर दी