यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
विद्युत विभाग जेई अमन पांडेय ने बताया कोंच प्रथम फीडर की बिजली आपूर्ति दिनांक 9 दिसंबर दिन मंगल वार को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी जेई अमन पांडेय ने बताया है कि यह कटौती मोंटी कार्लो द्वारा जर्जर तारों को बदलने के कार्य के चलते की जा रही है
निर्धारित समया वधि में उपभोक्ता ओं से सहयोग की अपील की गई है, ताकि आवश्यक मरम्मत कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके कार्य पूर्ण होने के उपरांत आपूर्ति पुनः सामान्य रूप से बहाल कर दी जायेगी