जनता दरबार में माननीय महापौर ने सुनीं समस्याएँ, अधिकारियों को निर्देश; मुख्यमंत्री की ‘पाती’ पर भी किया जागरूक

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। सुबह से ही विभिन्न वार्डों से आए लोग अपनी शिकायतों के साथ पहुँचे, जिनमें सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, कर संबंधी मुद्दे तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।

जनता दरबार के दौरान माननीय महापौर जी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी समस्या के समाधान में अनावश्यक विलंब न किया जाए और प्रत्येक मामले की प्रगति नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को समयबद्ध और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सभी विभागों को सजग और उत्तरदायी रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पार्षदगण, नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में जारी की गई पाती के बारे में भी जानकारी दी गई। पाती में माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों के विरुद्ध चल रही कानूनी कार्रवाई का उल्लेख करते हुए जन-जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों से सामूहिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की है।

मुख्यमंत्री द्वारा जारी संदेश में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि घरेलू या व्यावसायिक कार्य हेतु किसी भी व्यक्ति को नियुक्त करने से पूर्व उसकी पहचान का सत्यापन अवश्य करें, ताकि सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जा सके। इस संदर्भ में महापौर ने भी कहा कि सामाजिक संतुलन और सुरक्षा सुनिश्चित करने में नागरिकों की सतर्कता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
महापौर ने जनता दरबार में उपस्थित लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए, ताकि प्रदेश की सुरक्षा और सामाजिक समरसता को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन और नागरिक, दोनों के संयुक्त प्रयास से ही सुरक्षित और सुचारु वातावरण का निर्माण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *