ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ हज़रतगंज स्थित जनपथ मार्केट में सोमवार को माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने दुकानदारों, कारोबारियों एवं वहाँ मौजूद लोगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में जारी की गई पाती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। महापौर ने उपस्थित लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री की यह पाती प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और नागरिक जिम्मेदारी को लेकर बेहद महत्वपूर्ण संदेश देती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता के नाम लिखी इस पाती में प्रदेश में अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रही निर्णायक कार्रवाई का उल्लेख किया गया है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि घरेलू या व्यावसायिक किसी भी कार्य हेतु किसी व्यक्ति को नियुक्त करने से पहले उसकी पहचान का सत्यापन अवश्य करें। यह कदम न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा बल्कि समाज और प्रदेश की समग्र सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया गया है।
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने और सामाजिक समरसता बनाए रखने में जन-जागरूकता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नागरिक सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह संदेश जन-जन तक पहुँचना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, और प्रशासन इस विषय को अत्यंत गंभीरता से आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद दुकानदारों और व्यापारियों ने महापौर से विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर जानकारी भी प्राप्त की। महापौर ने आश्वस्त किया कि नगर निगम और प्रशासन नागरिक सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’, कई पार्षदगण, व्यापारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में माननीय महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा और समृद्धि तभी संभव है जब नागरिक और प्रशासन एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।