यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग करताहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर धनुषी के निकट बस और टेंपो की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस एवं सदर टू सीडीपीओ गोपाल मंडल घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल भेज दिया।सदर अस्पताल में सभी घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। मृतक की पहचान नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर की तरफ से टेंपो लालगंज की तरफ जबकि लालगंज की तरफ से बस सवारी लेकर हाजीपुर की तरफ आ रहा था।
इसी दौरान कंचनपुर धनुषी के निकट बस और टेंपो की टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। अभी भी टेंपो सवार 8 व्यक्ति घायल हैं।