यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही यूपी के बुलडोजर मॉडल की खूब चर्चा हो रही है. हालांकि बिहार में भी यूपी की तर्ज पर बुलडोजर मॉडल चलाए जाने की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में किसी बुलडोज़र मॉडल की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पिछले 20 वर्षों से सिर्फ ‘नीतीश मॉडल’ चलता आया है और आगे भी चलता रहेगा. मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि जनता ने लगातार विश्वास जताते हुए पांचवीं बार नीतीश कुमार को आशीर्वाद दिया है, जो सुशासन मॉडल की जीत है.श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार हमेशा सबके हित की सोच रखती है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जो भी कार्रवाई हो रही है, वह कोर्ट के निर्देश पर की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करती. लेकिन सरकारी जमीन पर कब्जा करना कानूनन अपराध है. कोर्ट के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि गरीबों और भूमिहीन परिवारों के लिए सरकार बड़े स्तर पर योजनाएं चला रही है।उन्होंने कहा- जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें एक लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए दिए जा रहे हैं. जहां सरकारी जमीन उपलब्ध है, वहां लाभुकों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जा रही है. मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से लगातार रोजगार दिया जा रहा है.