नगर निगम मुख्यालय में जनता दरबार: महापौर ने सुनी जन-समस्याएँ, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को आयोजित जनता दरबार में माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने नागरिकों की समस्याएँ सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दरबार में सुबह से ही लोग विभिन्न नागरिक-समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनमें पेयजल, सफाई, स्ट्रीट लाइट, कर संबंधी विषय सहित अन्य नगर निगम सेवाओं से जुड़े मामले शामिल रहे। महापौर ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

इस अवसर पर उपस्थित माननीय पार्षदगणों एवं नगर के वरिष्ठजन भी महापौर से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे। सभी ने मिलकर नगर विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और जन-कल्याण के कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने पर सुझाव प्रस्तुत किए।

जनता दरबार में आए नागरिकों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की हाल ही में प्रदेशवासियों के नाम जारी “पाती” के विषय में भी अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से राज्य में अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों के खिलाफ जारी कानूनी कार्रवाई पर जागरूकता बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से घरेलू या व्यावसायिक कार्यों में किसी भी नए व्यक्ति को नियुक्त करने से पूर्व उसकी पहचान अनिवार्य रूप से सत्यापित करने का अनुरोध किया है।

माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने भी कहा कि कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक संतुलन बनाए रखने में जन-सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवेदन किया कि मुख्यमंत्री का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे, क्योंकि प्रदेश की सुरक्षा एवं शांति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम प्रशासन इस विषय पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *