अग्रवाल इंटर कॉलेज, मोतीनगर में सामूहिक शुभ विवाह समारोह का आयोजन, माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल हुईं सम्मिलित

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: लखनऊ के मोतीनगर स्थित अग्रवाल इंटर कॉलेज में बुधवार को ॐ शिव श्रीगणेश परिवार एवं वेदांत सनातन हिंदू सेवा न्यास द्वारा भव्य सामूहिक शुभ विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के कार्यक्रम में माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

समारोह में उपविजेता मध्य विधानसभा श्री रजनीश गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्री संदीप बंसल, माननीय पार्षद श्री रंजीत सिंह, श्री सौरभ सिंह ‘मोनू’, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री ओम अग्रवाल, अध्यक्ष पंडित अम्बरीश मिश्र, सचिव श्रीमती ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजली सिंह और संयोजक श्री विनय माहेश्वरी सहित कई समाजसेवी, गणमान्यजन एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक वैदिक विधि से विवाह संपन्न कराए गए। महापौर सुषमा खर्कवाल ने मंच से सभी नवदंपतियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता, सौहार्द तथा सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजक संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करती है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।

महापौर ने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर सभी दंपतियों को प्रेम, विश्वास और खुशियों से परिपूर्ण जीवन प्रदान करें। कार्यक्रम के अंत में सभी जोड़ों को स्मृति उपहार प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *