ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ भूतनाथ मार्केट में गुरुवार को आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में नगर की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने स्थानीय व्यापारियों, कारोबारियों और निवासियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशवासियों के नाम जारी महत्वपूर्ण पाती के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। यह पाती प्रदेश में सुरक्षा, सतर्कता और सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में सामने आई है।
मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए इस संदेश में अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों के विरुद्ध चल रही निर्णायक कानूनी कार्रवाई का उल्लेख करते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। महापौर ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्य हेतु किसी भी व्यक्ति को नियुक्त करने से पहले उसकी पहचान का सत्यापन अवश्य करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे और किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था और सामाजिक संतुलन बनाए रखने में जन-जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हम सबकी साझा जिम्मेदारी है कि मुख्यमंत्री का यह संदेश घर-घर तक पहुँचे और समाज का प्रत्येक वर्ग सुरक्षा के मुद्दे पर सजग एवं जिम्मेदार बने। महापौर ने आश्वस्त किया कि वह स्वयं इस विषय को हर स्तर तक पहुँचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
माननीय महापौर ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा ही उसकी समृद्धि की आधारशिला है, और प्रत्येक नागरिक का सतर्क रहना इस दिशा में अहम योगदान है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री नागेन्द्र सिंह जी, पूर्व पार्षद श्री संतोष राय जी, अध्यक्ष भूतनाथ लखनऊ व्यापार मंडल श्री देवेंद्र गुप्ता जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उत्तम कपूर जी, श्री लोकेश जी, श्री मोहित गर्ग जी, श्री आशीष बंसल जी, श्री रतन मेघानी जी, श्री राम मोहन अग्रवाल जी, श्री मनोज जी, श्री अनूप मेहरोत्रा जी सहित अनेक व्यापारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।