यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
सुबह के 3 बजे थे, चंपा देवी अपने परिवार के साथ सो रही थी. इसी दौरान कुछ लोग चार पहिया वाहन से आए. घर के लोगों को उठाया. पूछने पर कहा कि ‘पुलिस हैं, शराब माफिया को पकड़ने आए हैं. वह इधर ही आया है.’ इतना कहते हुए बदमाश घर में घुस गए और सीएम नीतीश कुमार से मिले गिफ्ट लेकर चले गए.चोरी की हैरान करने वाली यह घटना जिले के विद्यापति थानाक्षेत्र की है. धनेश्वरपुर दक्षिण पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी चंपा देवी बताती हैं कि उनकी 4 बकरियां चोर ले गए. जब रोकने के लिए आगे बढ़ी तो चोरों ने हथियार दिखाते हुए जान मारने की धमकी दी. गाड़ी में बैठकर बकरी लेकर चले गए.चंपा देवी ने बताया कि सीएम महिला रोजगार योजना के तहत मिले रुपये से 4 बकरी खरीदी थी. घर के बरामदे में चारों बकरियां बंधी हुई थी. शुक्रवार की सुबह घर के सबलोग सो रहे थे. इसी दौरान पुलिस बनकर पहुंचे चोरों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर हथियार दिखाते हुए गाली-गलौज की.यही नहीं चंपा देवी के अलावे पड़ोस के घर से भी 3 बकरियां चुरा ले गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने समूह से मिले सरकारी पैसे से बकरी खरीदी थी. घर में घुसकर बकरी खोलकर ले गए. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते चार पहिया वाहन से फरार हो गए.