ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
पीड़ित विद्युत कर्मी की पत्नी की शिकायत पर सीओ मिल्कीपुर ने शुरू की घटना की जांच
अयोध्या
एनडीए चौकी प्रभारी पर भी लगा है पिटाई का आरोप विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी के कारनामे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म अयोध्या जनपद के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के विद्युत विभाग में फिक्स मानदेय पर काम कर रहे विद्युत कर्मी को विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी एवं एनडीए चौकी प्रभारी द्वारा बर्बरता पूर्वक पीटे जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। पीड़ित विद्युत कर्मी की पत्नी ललिता यादव द्वारा प्रभारी सुरक्षा अधिकारी सहित एनडीए चौकी प्रभारी के खिलाफ की गई शिकायत की जांच अब क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर के स्तर पर पहुंच गई है। जहां उन्होंने बीते शनिवार की देर शाम पीड़ित महिला के घर पहुंच कर महिला सहित उसके पति के बयान दर्ज किए। जांच में पहुंचे क्षेत्र अधिकारी अजय कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरई पारा गांव निवासी बबलू यादव कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग में अस्थाई फिक्स मानदेय पर हेल्पर पद पर कार्यरत है। आरोप है कि बीते 9 दिसंबर को विश्वविद्यालय के कालिंदी एवं अमरावती छात्रावासों की लाइट खराब थी। जिसे बनाने के उपरांत वह अपनी बाइक से अपने घर के लिए निकले थे। बबलू यादव विश्वविद्यालय के ग्रेड नंबर 2 पर पहुंचे ही थे कि उन्हें विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभारी डॉ विनोद सिंह ने रोक लिया था और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी इसके बावजूद वे आपा खो बैठे थे। सुरक्षा प्रभारी विनोद सिंह ने बबलू यादव की बाइक के दोनों चक्कों की हवा निकाल दिया था। उन्होंने एनडीए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिशंकर राय को भी बुला लिया और उन्होंने भी महिला के पति बबलू यादव को डंडों तथा थप्पड़ों से जमकर पीटा था। पीड़ित बबलू यादव की पत्नी ललिता यादव ने दोनों बेअंदाज कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दिया था। महिला ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि घटना का साक्ष्य विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से प्राप्त किया जा सकता है। पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने घटना की जांच थाने के सीनियर उप निरीक्षक धनीराम वर्मा को सौंप दिया था। उधर समूचा घटनाक्रम इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया सहित सोशल साइट पर प्रमुखता से प्रकाशित एवं प्रसारित हो गया। उधर मामला एक उपनिरीक्षक से जुड़ा होने के चलते प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर में जांच शुरू कर दी और शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष कुमारगंज ओमप्रकाश के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंचे और महिला के चोटिल पति सहित पारिवारिक जनों के बयान दर्ज किया।क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया किघटना की जांच की जा रही है। प्रभारी सुरक्षा अधिकारी अवकाश पर बताए गए हैं,फिलहाल जांच जारी है।