ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग कामता स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन (रजि0) उत्तर प्रदेश (जे पी ए) की रविवार को सह मीडिया प्रभारी सौरभ निगम की अध्यक्षता में छमाही बैठक हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, पत्रकारों के साथ घटने वाली घटनाएं, पत्रकारों की समस्याओं तथा सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में एसोसियेशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार फरहान इराकी की माता जी के आकस्मिक निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन की छमाही बैठक में अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होकर पत्रकारों के विषय में सोचना होगा। हमें समाज की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकालना होगा और एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागिता करनी होगी। इसके लिए हम सभी को संगठित रहना चाहिए। कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही जनवरी में होने वाली अगली बैठक की रूपरेखा भी तय की। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष रवि जायसवाल ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सह मीडिया प्रभारी सौरभ निगम ने संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही और जिस पर सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने अपनी सहमति दी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नरसिंह नारायण पांडेय संरक्षक सदस्य विवेक विश्व पांडे, सचिव अभिषेक सिंह मीडिया प्रभारी सत्येंद्र शर्मा, उपसचिव विजय शंकर दुबे, रंजीत सिंह, प्रवीण सिंह लखनऊ जनपद के कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सनी शाह, सदस्य आनंद सिंह, बबलू, रोशनी सोनकर, पूर्णिमा सोनकर, प्रियंका निगम, निशांत सिंह, शेखर सिंह, अंकित गुप्ता, विशाल कुमार, नीरज कुमार, शरद चंद्र, मनोज कुमार शर्मा, प्रमुख रूप से मौजूद थे।