ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
*कोंच*(जालौन) पोलियो दिवस पर दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार कार्यक्रम के अंतर्गत दिन रविवार को नगर में 37 बूथों पर बच्चों को पोलियो जीत की दो बूंद पिलाई गई।
सरकार द्वारा पोलियो बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखा जाए इसके लिए पुनः 14 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद दवा पिलाई गई इस अभियान को 37 पोलियो बूथों पर पोलियों कर्मियों द्वारा जीम्मेदारी निभाते हुए प्रचार प्रसार करकर अभियान को सफल बनाया जिसका परिणाम देखने को भी मिला कि सुवह से ही अविभावक अपने अपने बच्चों को पोलियों की दबा को पिलाने के लिए पोलियों बूथों पर पहुंचते दिखे इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनिल शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की प्रभावी निगरानी और संचालन के लिए 9 सुपरवाइजर तथा 2 सेक्टर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं और टीमों को निर्धारित क्षेत्र में दवा पिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए उन्होंने यह भी बताया कि दिन सोमवार से घर-घर जाकर टीमों द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जाने का अभियान चलाया जाएगा उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलाएं जिससे पोलियो को भारत से समाप्त किया जा सके पोलियो अभियान में लगी टीमों में सुपरवाइजर सुशील चतुर्वेदी पवन गुप्ता अजय झाँ हिमांशु अमर सिंह सहित स्टाफ नर्स रागिनी स्नेहलता आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां ए एन एम और आशा कार्यकत्रियां सक्रिय रूप से अभियान में जुटी है।