लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के युवा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह द्वारा एस आई आर अभियान को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों संग की अहम बैठक

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

भाजपा लखनऊ वरिष्ठ नेता डॉ नीरज सिंह ने
पूरब विधानसभा के इंदिरा नगर पारिजात पैलेस स्थित एसआईआर कार्यालय में विधानसभा अभियान संयोजक, सहसंयोजक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं पार्षद गण के साथ बैठक कर के बढ़ी हुई तारीख तक शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं के फार्म भरवाने पर विस्तृत चर्चा की।

नीरज सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किन्ही कारणों से छूट रहे मतदाताओं के फार्म भरवाने के लिए हम सबको युद्ध स्तर पर काम करना है। मतदाता बने रहने के लिए सभी के पास अभी पर्याप्त मौका है। 26 दिसंबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से गणना प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान संवैधानिक प्रक्रिया है लेकिन विपक्ष द्वारा निरंतर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची में जोड़ने से ना रहे और मृतक व घुसपैठियों के नाम सूची में ना रहे।

ऐसे लोगों को भी चिन्हित करना है जो लोग ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं और लखनऊ में रह रहे हैं लेकिन उन्होंने लखनऊ में मतदाता होते हुए भी अभी यहां फॉर्म नहीं जमा किया है।

दूसरे स्तर पर हमें 18 वर्ष पूर्ण हो चुके नए मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष जोर देना होगा। नए मतदाता के रूप में फॉर्म 6 भरवा करके हर वार्ड से इक्कीस सौ नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य दिया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संगठन की योजना के अनुसार 20 दिसंबर को विशेष अभियान के अंतर्गत संध्या फेरी और 21 दिसंबर को प्रभात फेरी करते हुए हर वार्ड में मतदाता के घर जाना है और संपर्क करके छूट रहे पात्र मतदाताओं के फार्म भरवा कर जमा करवाने हैं।
बैठक में महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सौरभ वाल्मीकि, सीता नेगी, के के जायसवाल, अभिषेक राय, नरेंद्र देवडी, रीना चौरसिया, कमल पांडे, सुमित खन्ना और पूजा जसवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *