प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ: नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न ज़ोन और मॉडल वार्डों में स्वच्छता, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों और व्यापारियों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा प्लास्टिक मुक्त लखनऊ की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा।
इसी क्रम में ज़ोन–1 के वार्ड 57 (बाबू बनारसी दास – मॉडल वार्ड) में जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री कुलदीपक जी एवं एसएफआई श्री सुनील वर्मा जी के नेतृत्व में लखनऊ स्वच्छता अभियान की आईईसी एवं ऑपरेशन टीम के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान नागरिकों और दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक का उपयोग करते पाए गए दुकानदारों पर नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई, जबकि प्लास्टिक का प्रयोग न करने वाले दुकानदारों को “स्वच्छ दुकान” के स्टीकर लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें कपड़े के थैले भी वितरित किए गए।
वहीं ज़ोन–7 के मॉडल वार्ड–68 में एसएफआई श्रीमती संचिता मिश्रा जी के नेतृत्व में लखनऊ नगर निगम एवं लखनऊ स्वच्छता अभियान की संयुक्त टीम द्वारा “हर घर दस्तक” अभियान चलाया गया। इस दौरान घर-घर जाकर नागरिकों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्रोत पर कचरा पृथक्करण तथा नियमित कचरा संग्रहण के महत्व की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ सभा का आयोजन कर घरेलू स्तर पर कंपोस्टिंग अपनाने वाले घरों को “स्वच्छ घर” स्टिकर लगाकर सम्मानित किया गया और पुनः उपयोग योग्य कपड़े के थैले वितरित किए गए।
इसके साथ ही माननीय पार्षद श्री भृगुनाथ शुक्ला जी के मार्गदर्शन में मॉडल वार्ड–68 के सेक्टर–17 स्थित सब्ज़ी मंडी एवं मार्केट क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर दुकानदारों को पुनः उपयोग योग्य कपड़े के थैले वितरित किए गए तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की गई। पार्षद जी ने व्यापारियों से नगर निगम द्वारा निर्धारित स्वच्छता मानकों का नियमित पालन करने का आह्वान किया।