ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण, यातायात अवरोध और गंदगी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह अभियान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है।
जोन-3 में जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के निर्देश में प्रवर्तन दल 296 के साथ हनुमान सेतु से डालीगंज पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे लगे लगभग 17 फल व सब्जी के ठेले और 11 कबाब/खानपान की दुकानों को हटाया गया। साथ ही एक लोहे का काउंटर, दो लकड़ी की बेंच, एक छाता और एक टूटा ठेला जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान यातायात को बाधित कर रहे अस्थायी ढांचों को तत्काल हटवाया गया।
इसी क्रम में जोन-05 क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग चौराहे से कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन होते हुए चुंगी से एयरपोर्ट तक दायीं पटरी पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में 15 ठेले, 3 गुमटी और 4 काउंटर हटाए गए। साथ ही 12 बोर्ड, 2 लोहे की मेज, एक लोहे का स्टूल और एक प्लास्टिक स्टूल जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त गंदगी और पॉलीथीन के उपयोग के विरुद्ध 2000 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया तथा अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
जोन-7 में जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में नालियों, नालों और सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मिनी स्टेडियम से जगरानी पेट्रोल पंप तक और कुकरैल बंधा रोड क्षेत्र में अभियान चलाकर 10 टायर, 5 कैरेट और 2 लोहे के काउंटर जब्त किए गए, जबकि 5 काउंटर, 4 ठेले और 5 गुमटी हटवाई गईं।
वहीं जोन-8 में जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में वृंदावन गेट से एपेक्स ट्रॉमा सेंटर तक अवैध रूप से लगाए गए ठेले और खोपचों को हटाया गया। इस दौरान एक काउंटर, 10 प्लास्टिक कुर्सियां, 15 प्लास्टिक स्टूल, 4 बाल्टियां, एक छोटा और एक बड़ा गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और यातायात के अनुकूल बनाया जा सके। नगर निगम ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शहर को सुंदर बनाने में प्रशासन का साथ दें।