यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
निर्मला हॉस्पिटल में इंजेक्शन के ओवरडोज से महिला मरीज की मौत का मामला, सीएमओ ने मामले की जांच कर मरीज भर्ती करने पर लगाई रोक, बेसमेंट में चल रहे आईसीयू को भी किया सील, भर्ती मरीज के संबंध में अभिलेख मांगने पर चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा सका कोई अभिलेख, अस्पताल में गंभीर अनियमतता का आरोप, मानक के विरुद्ध चल रहा था आईसीयू, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के साकेतपुरी में चल रहा है निर्मला हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेंद्र कुमार बनोधा रहे हैं आईएमए पूर्व अध्यक्ष, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कनी गंज की रहने वाली थी मृतक महिला मरीज।