अवैध डेरियों पर सख्त कार्रवाई, इंदिरा नगर सेक्टर-25 में नगर निगम का चला बुलडोजर

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ ने नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में शहर में अवैध डेरी संचालन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए इंदिरा नगर सेक्टर-25 क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की। थाना गाज़ीपुर अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में लगभग 500 मीटर की परिधि में संचालित अवैध डेरियों को ध्वस्त कर पूरे क्षेत्र को खाली कराया गया।

यह कार्रवाई सेक्टर-25 के स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों तथा अन्य माध्यमों से नगर निगम को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गई। नागरिकों ने अवैध डेरियों के कारण क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध, यातायात बाधा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने त्वरित कदम उठाया।

अवैध डेरियों के विरुद्ध यह अभियान जोनल अधिकारी, जोन-7 श्री रामेश्वर प्रसाद एवं पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल, पशु कल्याण विभाग की टीम तथा थाना गाज़ीपुर से प्राप्त पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे अभियान शांतिपूर्ण एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हो सका।

मौके पर कार्रवाई करते हुए लगभग 40 अवैध डेरियों को ध्वस्त किया गया तथा पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर निगम की टीम ने डेरी संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में पुनः अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी मात्रा में गोबर, कूड़ा एवं अन्य अपशिष्ट भी हटवाया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी राहत मिली।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शहरी क्षेत्रों में डेरी संचालन की अनुमति नहीं है। इसके अतिरिक्त नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत केवल अनुज्ञप्ति के साथ अधिकतम दो गाय पालने की ही अनुमति दी गई है। इसके बावजूद कई स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर अवैध डेरियों का संचालन किया जा रहा है, जो न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि जनस्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी जोनों में अवैध डेरियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रखा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध डेरी संचालन की जानकारी मिले, तो नगर निगम को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *