आलमबाग बस अड्डे पर नगर निगम के अस्थायी रैन बसेरे का उद्घाटन, यात्रियों और जरूरतमंदों को मिलेगी सर्दी से राहत

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

– महापौर ने किया इस रैन बसेरे का उद्घाटन

लखनऊ। सर्दी के मौसम में यात्रियों एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय आलमबाग बस अड्डे पर नगर निगम लखनऊ द्वारा स्थापित अस्थायी रैन बसेरे का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस रैन बसेरे का उद्घाटन माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठके भाजपा श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष श्री अशोक तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर गुप्ता जी, श्री रमन निगम जी, पार्षद श्री हिमांशु अंबेडकर जी, पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री गिरीश मिश्रा जी, आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज श्रीमती सुनीता अवस्थी जी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव जी, जोन-5 के अधिशासी अभियंता श्री राजीव शर्मा सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही।

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने उद्घाटन के दौरान कहा कि नगर निगम लखनऊ द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों की व्यवस्था एक मानवीय पहल है। इससे न केवल बेघर और जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर को संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

*शहर में 64 रैन बसेरों की व्यवस्था*
उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर में कुल 24 स्थायी एवं 40 अस्थायी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न जोनों में आवश्यकता के अनुसार नए अस्थायी रैन बसेरे भी स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर न हो। रैन बसेरों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और ठहरने की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

*विभिन्न राज्यों व शहरों से आने वाले यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ*
अंतरराज्यीय आलमबाग बस अड्डा लखनऊ का एक प्रमुख परिवहन केंद्र है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न जनपदों और राज्यों की ओर यात्रा करते हैं। इस अस्थायी रैन बसेरे के निर्माण से दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, महराजगंज और हरदोई जैसे प्रमुख मार्गों से आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *