जोन चार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, अधिकारियों को सुधार के निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

– अपर नगर आयुक्त ने किया क्षेत्र का औचक निरीक्षण

लखनऊ। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह ने गुरुवार को नगर निगम जोन-4 के राजीव गांधी द्वितीय वार्ड की विभिन्न कॉलोनियों और क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क, नालियों, कूड़ा उठान और घर-घर कूड़ा संग्रहण की स्थिति को परखा गया।

निरीक्षण के समय जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री पंकज शुक्ला, एसएफआई श्री राकेश तथा नगर निगम और लखनऊ स्वच्छता अभियान संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सफाई कार्यों की वास्तविक स्थिति देखी।

राजीव गांधी द्वितीय वार्ड के विराम खंड-5 में अपर नगर आयुक्त ने स्थानीय निवासियों से सीधे बातचीत कर घर-घर कूड़ा उठान के बारे में जानकारी ली। अधिकतर लोगों ने बताया कि उनके यहां नियमित रूप से कूड़ा लिया जा रहा है और सफाई की स्थिति ठीक है। इसके बावजूद अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घरों से रोजाना कूड़ा उठाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

निरीक्षण के दौरान विराम खंड-5 में भवन संख्या 6/529 के सामने स्थित पार्क की बाउंड्री टूटी हुई पाई गई। इस पर अपर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और कहा कि संबंधित अभियंता द्वारा क्षेत्र का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आदेश दिया कि पार्क की बाउंड्री जल्द ठीक कराई जाए और जहां-जहां सड़कें टूटी हैं, वहां मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह ने साफ कहा कि निरीक्षण में पाई गई कमियों को समय रहते दूर किया जाए। उन्होंने सफाई और खाद्य निरीक्षकों को चेतावनी दी कि वे अपने-अपने वार्डों में नियमित रूप से सफाई और कूड़ा उठान के काम की निगरानी करें और व्यवस्था में तुरंत सुधार लाएं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी निरीक्षण के दौरान सफाई या कूड़ा उठान में लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर को साफ-सुथरा रखा जाए और आम नागरिकों को बेहतर स्वच्छता सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *