नगर निगम का सख्त अभियान: गंदगी व सिंगल यूज प्लास्टिक पर बड़ी कार्रवाई, विभिन्न जोनों में 1.10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान गुरुवार को नगर निगम के विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित किया गया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।

*जोन–1 में अतिक्रमण व गंदगी पर कार्रवाई*
जोन–1 क्षेत्र में बर्लिंग्टन चौराहे से कैंट रोड तक जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री कुलदीपक एवं एसएफआई श्री सुनील वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान जय माता वैष्णो भोजनालय, बर्लिंग्टन चौराहा सहित कुल 15 दुकानदारों के खिलाफ गंदगी फैलाने पर कार्रवाई करते हुए 11 हजार रुपये का चालान किया गया। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते पाए गए एक दुकानदार पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

*जोन–2 में लिटरिंग और प्लास्टिक पर कड़ी कार्रवाई*
जोन–2 क्षेत्र में जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री रामसकल यादव के नेतृत्व में अभियान के दौरान गंदगी फैलाने के कुल 17 मामलों में चालान काटे गए, जिनसे 30,500 रुपये की वसूली की गई। इसके साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक के 2 मामलों में 7,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा लगभग 2 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। एसएफआई श्री राजेश कुमार कुशवाहा द्वारा 6 लिटरिंग चालान काटकर 10,000 रुपये की वसूली की गई, जबकि एसएफआई श्री देवेंद्र कुमार वर्मा ने 11 चालान कर 20,500 रुपये वसूल किए।

*जोन–3 में पॉलीथीन व कूड़ा जलाने पर भी कार्रवाई*
जोन–3 के अंतर्गत कपूरथला चौराहे से शाहू एजेंसी मोड़ तक अभियान चलाया गया। यहां गंदगी फैलाने के 8 मामलों में 6,100 रुपये, पॉलीथीन पाए जाने के 5 मामलों में 16,500 रुपये तथा बायोमास्क बर्निंग (कूड़ा जलाने) के 1 मामले में 1,000 रुपये का चालान किया गया। कुल 14 चालानों के माध्यम से 23,600 रुपये की वसूली नगर निगम कोष में जमा कराई गई। अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुमित मिश्रा, श्रीमती अंकाक्षा गोस्वामी, श्री प्रमोद कुमार गौतम, श्री पुष्कर सिंह पटेल तथा प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम उपस्थित रही।

*जोन–5 में आलमबाग क्षेत्र में अभियान*
जोन–5 के अंतर्गत कानपुर रोड, आलमबाग क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने पर 2,000 रुपये तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर 1,000 रुपये का चालान किया गया। जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री सचिन प्रकाश सक्सेना ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

*जोन–7 में पॉलीथीन, गंदगी और अतिक्रमण पर संयुक्त कार्रवाई*
जोन–7 में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री अजीत कुमार राय के नेतृत्व में सेक्टर–09, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के आसपास प्रतिबंधित पॉलीथीन, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर 29,500 रुपये, गंदगी फैलाने पर 7,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा 10.2 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गई। कुल 36,600 रुपये की वसूली की गई।

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और स्वच्छ लखनऊ के निर्माण में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *