यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण पिंकू लखनऊ
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण एवं उससे उत्पन्न यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमणमुक्त कर नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना रहा। इस क्रम में नगर निगम के विभिन्न जोनों में एक साथ कार्रवाई की गई।
*जोन-05 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई*
जोन-05 क्षेत्र अंतर्गत मवैया रेलवे छत्ता पुल से चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे होते हुए केकेसी तक सड़क की पटरी पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण—ठेला, ठेलिया, गुमटी, खुमचा एवं काउंटर—को हटाया गया। इस दौरान 10 ठेले, 3 गुमटी और 4 काउंटर हटाए गए। साथ ही 1 लोहे का स्टूल, 1 गैस सिलेंडर और 1 ठेला जब्त किया गया। अभियान के दौरान गंदगी एवं पॉलीथीन के विरुद्ध ₹3,700 का शमन शुल्क भी वसूला गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी जोन-05 श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री सचिन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक श्री पियूष तिवारी, प्रवर्तन दल (296) एवं पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
*बालागंज क्षेत्र में व्यापक अभियान*
जोन 6 वार्ड बालागंज में बालागंज चौराहे के चारों ओर तथा सीतापुर बाईपास से प्रेरणा स्थल चौराहे तक अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 15 ठेले, 5 गुमटी, 40 झुग्गी-झोपड़ी और 50 अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। इसके अतिरिक्त 6 लोहे के एंगल, 1 ठेला, 3 लकड़ी की बेंच, 2 लोहे की बेंच, 4 टायर और 10 बांस-बल्लियां जब्त की गईं। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव, कर निरीक्षक श्री धर्मदेव, प्रवर्तन दल 296 एवं ईटीएफ टीम की मौजूदगी में की गई। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
*जोन-07 में अलग से की गई कार्रवाई*
नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में जोन-07 में भी अलग से सघन अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में लेखराज मेट्रो स्टेशन से नीलगिरी क्षेत्र तक नाली, नालों एवं सड़कों की दोनों पट्टियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 5 काउंटर, 4 ठेले, 5 ठेलिया और 2 गुमटी हटाई गईं। वहीं 2 लोहे के काउंटर, 1 ठेलिया और 3 पानी के टब जब्त किए गए। कार्रवाई कर अधीक्षक श्री विनय मौर्य, ईटीएफ टीम एवं 296 टीम की उपस्थिति में संपन्न हुई।
*जोन-08 में भी चलाया गया अभियान*
जोन-08 में भी नगर निगम द्वारा अलग से वृहद अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में उतरैठिया अंडरपास से साउथ सिटी पुलिस चौकी तक अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोपचों को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान 3 ठेले, 2 तखत, 2 काउंटर और 2 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।