प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर नगर निगम पूरी तरह अलर्ट, नगर आयुक्त ने 5 घंटे तक की मॉक ड्रिल व रूट निरीक्षण

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ। जोन-6 स्थित घैला में बने प्रेरणा स्थल पर आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर नगर निगम लखनऊ पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इस कार्यक्रम में देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन का प्रस्ताव है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए नगर निगम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने तैयारियों की गहन समीक्षा की और स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नगर आयुक् गौरव कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की पूरी टीम शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर प्रेरणा स्थल तक के सभी प्रमुख मार्गों पर सक्रिय नजर आई। इस दौरान नगर आयुक्त ने न केवल रूट विजिट किया, बल्कि करीब पांच घंटे तक टीम के साथ मॉक ड्रिल भी की। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई यह मॉक ड्रिल रात आठ बजे तक लगातार चलती रही। मॉक ड्रिल के दौरान नगर आयुक्त विभिन्न जोनों में अलग-अलग चिन्हित पॉइंट्स पर रुके और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण और मॉक ड्रिल के दौरान सड़कों की स्थिति, गड्ढों की मरम्मत, फुटपाथों की दुरुस्ती, डिवाइडरों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटों की कार्यशीलता, नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, हरियाली, सौंदर्यीकरण और यातायात प्रबंधन से जुड़े सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन मार्ग पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, गंदगी या अधूरा कार्य दिखाई नहीं देना चाहिए।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर से नियमित निरीक्षण करें और मरम्मत, सफाई, सजावट एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े सभी कार्य समय से पहले पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी कमी को भी गंभीरता से लेते हुए तत्काल दुरुस्त किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।

इस निरीक्षण एवं मॉक ड्रिल के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, श्री अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता श्री महेश वर्मा, जीएम जलकल श्री कुलदीप सिंह, उद्यान अधीक्षक सहित सभी संबंधित जोनल अधिकारी, नगर अभियंता एवं जोनल सेनेटरी अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही नगर निगम की दोनों एजेंसियों—लखनऊ स्वच्छता अभियान एवं लॉयन एनवायरो—के अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्हें स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम लखनऊ शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और नगर निगम की जिम्मेदारी है कि शहर की छवि देश के सामने सर्वोत्तम रूप में प्रस्तुत हो। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी विभागों के आपसी समन्वय और सतत निगरानी से प्रेरणा स्थल एवं उससे जुड़े सभी मार्ग पूरी तरह सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *