सिंगल यूज प्लास्टिक, गंदगी व अतिक्रमण पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, ₹71,650 का कुल जुर्माना वसूला गया

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण पिंकू लखनऊ

लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न जोनों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग, गंदगी फैलाने और अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाए रखने के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। कार्रवाई के दौरान कई क्षेत्रों में चालान किए गए, जुर्माना वसूला गया तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर नष्ट की गई।

*जोन-1 में अतिक्रमण व गंदगी पर कार्रवाई*
जोन-1 क्षेत्र अंतर्गत लोक भवन से विधानसभा, हुसैनगंज चौराहा होते हुए सदर फ्लाईओवर के पास हनुमान मंदिर से डायमंड डेयरी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए तथा गंदगी और अतिक्रमण के मामलों में ₹24,200 की पेनाल्टी वसूली गई। इसके अतिरिक्त कालीदास मार्ग से 1090 चौराहा तक भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान जोनल अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सेनेटरी जोनल अधिकारी श्री कुलदीपक सिंह, उनकी टीम एवं प्रवर्तन विभाग (296) की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

*जोन-2 में प्लास्टिक व गंदगी के विरुद्ध सघन निरीक्षण*
जोन-2 में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री रामसकल यादव के नेतृत्व में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राजेश कुमार कुशवाहा, श्री देवेंद्र कुमार वर्मा तथा 296 टीम के साथ राजाबाजार वार्ड में कन्वेंशन सेंटर से कुड़िया घाट तक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जांच में प्लास्टिक के प्रयोग पर 4 चालान कर ₹3,750 तथा अतिक्रमण व गंदगी के मामलों में 2 चालान कर ₹3,000 का शमन शुल्क वसूला गया।

*जोन-4 में भारी जुर्माना वसूला गया*
जोन-4 अंतर्गत गोमती नगर के विवेक खंड-3 क्षेत्र में अतिक्रमण, गंदगी एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण/गंदगी में 2 चालान कर ₹10,200 तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के मामलों में 2 चालान कर ₹26,000 का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती रश्मि शुक्ला, श्री बाल गोविंद एवं श्री राकेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

*जोन-8 में 82 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण*
जोन-8 में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री जितेंद्र गांधी के निर्देशन में 296 प्रवर्तन दल एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया। सेक्टर-8 क्षेत्र में 82 दुकानों, ठेलों एवं होटल/ढाबों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने एवं पॉलीथीन के प्रयोग पर कुल 8 चालान किए गए। गंदगी में ₹2,500 तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक में ₹2,000 का जुर्माना वसूलते हुए कुल ₹4,500 का शमन शुल्क जमा कराया गया। लगभग 250 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त कर नियमानुसार नष्ट की गई। अभियान में मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री मो. शाहिद, श्री सत्येंद्र नाथ एवं श्री वीरेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग, गंदगी फैलाना एवं अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और लखनऊ को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *