ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण पिंकू लखनऊ
नगर निगम लखनऊ सख्ती के साथ चला रहा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु अभियान
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराना रहा।
जोन-तीन क्षेत्र में जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के निर्देश पर 296 टीम के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय से भवानी बाजार तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए लगभग बीस फल एवं सब्जी के ठेले, सात फास्ट फूड काउंटर तथा चार लकड़ी के ठेले हटाए गए। साथ ही कार्रवाई के दौरान एक लोहे का काउंटर, एक छोटा काउंटर, एक लकड़ी की गुमटी, सात गद्दे, पंद्रह कंबल, सोलह प्लास्टिक स्टूल, दो कुर्सियां, 4लचर छोटी कुर्सियां, तरह डस्टबिन, बारह प्लास्टिक जग, नव प्लास्टिक डलिया, एक छोटा क्रिसमस सामान एवं एक फोल्डिंग काउंटर जब्त किया गया।
इसी क्रम में नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में जोन-7 में भी व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कुकरैल बंधे से टेढ़ीपुलिया तक तथा सेक्टर-25 इंदिरा नगर स्थित कुकरैल नाले के आसपास नाली, नाले और सड़कों की दोनों पट्टियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 2 तखत, 5 बड़ी दूध की केनियां, 3 छोटी दूध की केनियां जब्त की गईं, जबकि 4 काउंटर, 3 ठेले, 4 ठेलियां और 3 गुमटियां हटाई गईं। कार्रवाई अधीक्षक श्री विनय मौर्य, ईटीएफ टीम एवं 296 टीम की उपस्थिति में संपन्न हुई।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।