अटल स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन मौके पर उपस्थित रहे आयोजक एवं वरिष्ठ नेता नीरज सिंह

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

युवाभाजपा नेता श्री नीरज सिंह द्वारा आयोजित अटल स्वास्थ्य मेला के छठे वर्ष में भी इस वर्ष बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन एवं एप्पल होम्योपैथी ने सक्रिय सहभागिता निभाकर समाज सेवा की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। यह बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि संस्था ने अटल स्वास्थ्य मेले के सभी छह वर्षों में निरंतर भागीदारी की है और जनसेवा के अपने संकल्प को पूरी निष्ठा के साथ निभाया है।

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक एवं एप्पल होम्योपैथी की निदेशक डॉ. रूबी राज सिन्हा ने मेले के पहले ही दिन लगभग 100 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श किया। वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रूबी राज सिन्हा एवं सचिव ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने न केवल चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, बल्कि महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए जागरूकता का भी महत्वपूर्ण कार्य किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क सैनिटरी पैड के पैकेट वितरित किए गए, जिन्हें जीवनभर उपयोग के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही बालिकाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य से संबंधित नि:शुल्क परामर्श एवं जागरूकता दी गई। मेले में महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन, कैल्शियम तथा अन्य आवश्यक मल्टीविटामिन दवाएं भी नि:शुल्क प्रदान की गईं, जिससे उनके समग्र स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सके।

इस अवसर पर डॉ. रूबी राज सिन्हा ने कहा कि “यदि परिवार की बालिका या महिला स्वस्थ होगी, तभी वह अपने पूरे परिवार और समाज को स्वस्थ बना सकती है।” उनका यह कथन मेले में उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणास्रोत बना।

अटल स्वास्थ्य मेले में कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। लखनऊ के प्रथम लोकपाल आर आर जैसवार,राष्ट्रीय नवल टाइम के संपादक श्री नवल किशोर त्रिपाठी, सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष श्री धीरज गिहार, श्री शैलेंद्र शर्मा अटल, श्री अजय त्रिपाठी मुन्ना, पिंकी, अनुपमा सिंह, श्री चंद्रशेखर जी, रमन निगम, माला निगम, विमला त्रिवेदी, इंदिरा थापा, श्री पंडित प्रेम नारायण शुक्ला जी, श्री अजय अवस्थी, रामशेष जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मेले का भ्रमण किया और डॉ. रूबी राज सिन्हा के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर डॉ. रूबी राज सिन्हा ने सभी उपस्थित गणमान्यजनों को अटल स्वास्थ्य मेले में उनकी उपस्थिति एवं सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर अवसर पर सदैव तत्पर रहती है और समाज के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *