यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
*कोंच*(जालौन)मुहल्ला सुभाष नगर निवासी रामस्वरूप राठौर पुत्र राम नाथ ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके नाम एक बिधुत संयोजन है जिसका नम्बर 9724786000 है जिस पर मीटर लगा हुआ है जो खराब है जिसे बदलवाने के लिए कईबार शिकायत कर चुका हूं लेकिन मेरा मीटर नहीं बदला गया मैं घर में अकेला हूँ और बिधुत का उपयोग अकेले ही कर रहा हूँ फिर मेरा बिधुत बिल एक हजार रुपये आ रहा है मेरा मीटर बदलवा दिया जाए जिससे में अपना बिल अदा कर सकूं दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को फोन आया कि एक हजार रुपये दो तो तुम्हारा मीटर बदल दिया जाएगा मेरे मना करने पर मीटर न बदलने की बात कही पीड़ित ने प्रभारी अधिकारी से उक्त संयोजन का मीटर बदलवाए जाने की मांग की है