ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
– हवाईअड्डे से प्रेरणा स्थल तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सौंदर्यकरण व स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश
लखनऊ। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने सोमवार को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न जोनों में व्यापक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 25 दिसंबर को प्रेरणा स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों के दृष्टिगत किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना और आमजन एवं आगंतुकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित व सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना रहा।
नगर आयुक्त ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से प्रेरणा स्थल तक पड़ने वाले प्रमुख मार्गों, चौराहों और स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों की स्थिति, डिवाइडरों, फुटपाथों, नालियों, हरित पट्टियों तथा सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कमियों को दूर किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मार्गप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने, खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने तथा अंधेरे स्थानों पर अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सौंदर्यकरण के कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिसमें पेंटिंग, पौधारोपण, साज-सज्जा एवं अव्यवस्थित सामग्री को हटाने के निर्देश शामिल रहे।
स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रमुख मार्गों और कार्यक्रम स्थल के आसपास नियमित सफाई, कूड़ा उठान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 को ध्यान में रखते हुए सभी जोनों में निरंतर निगरानी रखी जाए और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, जलकल महाप्रबंधक, समस्त अधिशासी अभियंता सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि निर्धारित कार्यक्रम एवं स्वच्छता मानकों को समय रहते पूरा किया जाना नगर निगम की प्राथमिकता है।