ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
– नगर आयुक्त के निर्देश पर फुटपाथ व सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, भारी मात्रा में सामान जब्त
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को एक सघन एवं बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना रहा।
*जोन-3 में बड़ी कार्रवाई*
जोन-3 में जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार पुरनियां चौराहा, बंधा रोड एवं आईआईएम रोड के किनारे पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 09 प्लास्टिक कैरेट, 01 लोहे की गुमटी, 05 प्लास्टिक कुर्सी, 02 लोहे के काउंटर, 04 लोहे की मेज, 02 लोहे के बैनर, 03 छोटे बैनर, 01 लोहे का गेट, 02 स्टील काउंटर, 02 सॉकर, 01 नवां कुर्सी, 01 लोहे की भट्ठी, 01 काउंटर, 01 छतदार ठेला, 01 स्टील एंगल सहित अन्य सामान जब्त किया गया।
*जोन-4 में अर्जुनगंज क्षेत्र पर फोकस*
जोन-4 में मरी माता मंदिर से आहिमामऊ चौराहे तक तथा अर्जुनगंज क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी, कर अधीक्षक श्री बनारसी दास एवं प्रवर्तन दल (296) की टीम उपस्थित रही।
*जोन-5 में दोनों पटरियों से हटाया गया अतिक्रमण*
जोन-5 क्षेत्र में चंदर नगर भूमिगत पार्किंग के आसपास से आलमबाग मेट्रो होते हुए अवध चौराहे तक सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई में 06 ठेले, 03 गुमटी, 08 काउंटर हटाए गए तथा 02 लोहे के काउंटर जब्त किए गए। साथ ही गंदगी एवं पॉलीथीन के प्रयोग के विरुद्ध ₹5,100 का शमन शुल्क वसूल किया गया। यह अभियान जोनल अधिकारी श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों, प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
*जोन-7 में नाली व सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण*
जोन-7 के जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को सरोदय नगर, शिवाजी मार्केट सी-ब्लॉक तथा लेखराज मेट्रो स्टेशन के आसपास नालियों और सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 02 तराजू, 01 सिलाई मशीन एवं 04 बोर्ड जब्त किए गए, जबकि 03 काउंटर, 04 ठेले, 03 ठेलिया और 02 गुमटी हटाई गईं। कार्रवाई कर अधीक्षक श्री विनय मौर्य, ईटीएफ टीम एवं प्रवर्तन दल (296) की उपस्थिति में संपन्न हुई।
*जोन-8 में ठेले-खोमचों के खिलाफ वृहद अभियान*
जोन-8 क्षेत्र में जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में बेहसा मोड़ से न्यू गडौरा तथा बिजनौर अंडरपास के आसपास वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोमचे हटाए गए और 01 लोहे का काउंटर, 01 छोटा सिलेंडर, 01 तराजू एवं 02 ठेले जब्त किए गए।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध इसी प्रकार नियमित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर को सुव्यवस्थित और यातायात के अनुकूल बनाया जा सके।