यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
*कोंच*(जालौन)दिन मंगलवार को पिंडारी रोड स्थित क्राइस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट गुब्बारों और आकर्षक क्रिसमस ट्री से सजाया गया जिससे पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिला कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सुंदर क्रिसमस ट्री तैयार किया गया जिसे सभी ने सराहा साथ ही बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में मंच पर आकर गीत नृत्य और नाट्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया बच्चों की प्रस्तुतियों ने प्रेम भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश दिया जो क्रिसमस पर्व की मूल भावना को दर्शाता है
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जोसफ अकुला ने बच्चों को क्रिसमस डे के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम सेवा त्याग और मानवता की सीख देता है उन्होंने बच्चों से आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की
इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका नीलिमा गुरेटी कारमिल नीरज पचौरी मनीष वाजपेयी नेहा दीपिका राजा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे साथ ही छात्र-छात्राओं में आयुषी ओम गुप्ता दिव्यांशु पटेल मनीष राजपूत सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं और पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव की खुशियां बिखरी नजर आई