यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
*कोंच*(जालौन)मुहल्ला भगत सिंह नगर स्थित पानी की टँकी के पास बीती रात्रि बृद्ध महिला सर्दी में बैठी हुई ठिठुर रही थी जिस पर सभाषद रघुबीर कुशवाहा की नजर पड़ी तो उन्होंने उसको साल उड़ाते हुए उसे शेल्टर होम भिजवाया वहीं किसी माध्यम से उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सर्दी में ठिठुर रही बृद्ध महिला की जानकारी प्राप्त हुई तो वह भी शेल्टर होम पहुंच गयीं और अपने ही सामने बृद्ध महिला को बैठकर भोजन कराया और उसके रुकने की बेहतर व्यबस्था करबायी वहीं शारीरिक रूप से दिव्यांग महिला ने अपना नाम कंचन निवासी बबीना बताया और बृद्ध महिला ने एस डी एम से बृद्धा आश्रम में व्यबस्था कराए जाने की इच्छा जताई जिस पर तत्काल ही एस डी एम ने ई ओ को निर्देशित करते हुए महिला को बृद्धा आश्रम भेजे जाने हेतु औपचारिकताएं पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।