यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडिया अंडर-19 में भारत की फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बेहद नाराज है. टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और टीम के हेड कोच ऋषिकेश कानिटकर से टूर्नामेंट में रनर-अप रहने पर ‘स्पष्टीकरण’ मांगेगा. Cricbuzz के मुताबिक यह फैसला सोमवार (22 दिसंबर) को बोर्ड की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में लिया गया. सभी सदस्यों को लगा कि इसके ‘रिव्यू’ की जरूरत है.
फाइनल में बॉयज इन ब्लू पाकिस्तान से 192 रन से हार गए. यह टूर्नामेंट में उनकी एकमात्र हार थी. ग्रुप स्टेज में उन्होंने डॉमिनेट किया था और बाद में चैंपियन बनी टीम को भी हराया था. इस ‘रिव्यू’ की गहराई अभी साफ नहीं है, लेकिन इंडियन मेन्स क्रिकेट के हाईली कॉम्पिटिटिव स्टैंडर्ड्स में भी एज-ग्रुप टूर्नामेंट में टीनएजर्स के परफॉर्मेंस की जांच करना काफी रेयर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI जनवरी-फरवरी 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप को देखते हुए किसी भी मुद्दे को जल्दी सुलझाना चाहता है.
पाकिस्तान ने अपनी टाइटल जीत की नींव दमदार बैटिंग से रखी. पहले बैटिंग चुनने के बाद ओपनर समीर मिन्हास ने पूरी पारी को कंट्रोल किया, हर ढीली गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा और शुरुआत से ही टेम्पो सेट किया. हमजा जाहूर के जल्दी आउट होने के बाद मिन्हास को उस्मान खान का अच्छा साथ मिला, दोनों ने 92 रन जोड़े और फिर अहमद हुसैन के साथ 137 रन की और बड़ी पार्टनरशिप की.
मिन्हास ने सिर्फ 71 गेंद में सेंचुरी पूरी की और 113 गेंद में 172 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें पावर और टाइमिंग दोनों दिखी. अहमद हुसैन के 56 रन की वजह से पाकिस्तान की रफ्तार कभी कम नहीं हुई. मिन्हास डबल सेंचुरी से चूक गए लेकिन बैटिंग यूनिट ने डेथ ओवर्स में भी तेजी बनाए रखी और 347/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इंडिया की चेज बहुत तेज शुरू हुई, वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में ही 21 रन ठोक दिए और आरोन जॉर्ज ने भी वही इरादा दिखाया, इंडिया 10 रन प्रति ओवर की रफ्तार से भाग रहा था.
चौथे ओवर के आखिर में जॉर्ज शॉर्ट बॉल पर आउट हुए और पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यवंशी भी आउट हो गए. 49 पर एक विकेट से इंडिया 49 पर तीन विकेट पर आ गया और पाकिस्तान के लंबे पेसर्स ने लगातार हार्ड लेंथ डालकर दबाव बना दिया. वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान और अभिज्ञान कुंडू भी जल्दी आउट हो गए और आखिर में इंडिया 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई.