डीसी मनरेगा ने रोजगार सेवकों व सचिवों के साथ की बैठक, योजनाओं पर हुई चर्चा

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

कोंच विकासखंड सभागार में बुधवार को डीसी मनरेगा जालौन द्वारा मनरेगा योजना में हो रहे महत्वपूर्ण परिवर्तनों को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के रोजगार सेवकों एवं ग्राम सचिवों को मनरेगा योजना परिवर्तन वीबीजी रामजी अधिनियम 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि सभी संबंधित कर्मचारी नई व्यवस्था को भली-भांति समझ सकें और धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कर सकें।
बैठक में डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह एवं बीडीओ प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) के तहत मनरेगा योजना में बदलाव किया जा रहा है। इस बदलाव के तहत अब ग्रामीण मजदूरों को पहले के 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि परिवर्तित मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही जल संरक्षण, प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत पहले की तरह ही पारदर्शी प्रक्रिया से कार्य कराए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि गांवों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण जनता को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और गांवों की समग्र विकास प्रक्रिया को गति देना है। इस दौरान रोजगार सेवक राम लला, सुभाष, अभिषेक परैथा, चंद्रभान, वंदना, रामकुमारी, नरेंद्र भदेवरा, राकेश घुसिया, सुरेंद्र खैरी सहित सचिव मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *