यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंचजालौन नगर के एबेनेजर पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पूर्व बड़े धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर स्कूल को क्रिस मस ट्री एवं सजावटी वस्तुओं से सजाया आकर्षक रूप से सुंदर सजाया गया इस पर्व पर कार्य क्रम की शुरुआत से स्वागत गीत शुरू हुई इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में क्राइस्ट ज्योति के प्रधानाचार्य फादर एवेंटेंट जोसेफ अकोला नीरज पचौरी और रामजी ओझा प्रबंधक ए एक्स जोसेफ प्रधानाचार्य श्री मति केजी ग्रेसी मंचस्थ रहे इस स्कूल के बच्चों ने मधुर गीत शानदार नृत्य तथा क्रिसमस पर्व से संबंधित लघु नाटिका मंचित की और सांताक्लोज के रूप में आये छात्र ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किये इस पर्व को लेकर स्कूल के सभी बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मति केजी ग्रेसी ने कहा कि ईसा मसीह ने हमें प्रेम त्याग और भाईचारे का संदेश दिया है और बच्चों को सद्भाव और मानवता की भावना अपनाने लिए प्रेरित किया है इस स्कूल के प्रबंधक ए एक्स जोसेफ ने कहा कि बच्चों ने इस क्रिस मस पर्व को लेकर अति उत्साह देखने को मिला है उन्होंने बच्चों द्वारा किये गए कार्यक्रमों की सराहना की इस अवसर पर सभी स्कूल के बच्चों को मिष्ठान और उपहार वितरित किये गये बच्चों ने भी इस क्रिसमस पर्व को लेकर खूब उत्साह देखने को मिला है