यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
*कोंच*(जालौन) मोहल्ला तिलक नगर बूथ संख्या 488 पर दिन गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके संस्मरणों को याद किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए जरूरत मन्दों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का भी संकल्प लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने बोलते हुए कहा कि नगर के सभी 44 बूथों पर वाजपेयी जी की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनायी जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी ने अपने सम्पूर्ण जीबन को राष्ट्र के प्रति समर्पित करते हुए एक प्रखर बक्ता पत्रकार आदर्श राज नेता और ओजस्वी कवि जैसी भूमिकाओं का निर्वहन किया और उनके कार्यकाल को सुशासन की सजीब प्रतिमूर्ति पक्ष ही नहीं विपक्ष ने भी माना है और उन्होंने अंत्योदय की भावना को केंद्र में रखकर सुशासन के नए मानक स्थापित किये हैं जिन्हें आगे ले जाने का कार्य बर्तमान प्रधानमंत्री अपने दल के सहयोगियों के साथ कर रहे हैं ऐसी तमाम योजनाओं जिनका संचालन अटल जी द्वारा शुरू किया गया था उनको आगे बढाते हुए मोदी सरकार ने पी एम किसान सम्मान निधि फसल बीमा योजना मर्दा स्वास्थ्य कार्ड आदि योजनाएं लागू की हैं इस अवसर पर भा ज पा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सभासद बादाम कुशवाहा रविकांत कुशवाहा विनोद सोनी सौरभ परिवार राकेश अग्रवाल नरेंद्र विश्वकर्मा ओ पी कुशवाहा महेंद्र सोनी लाल अजय कुशवाहा नगर मंत्री शिव सिंह कुशवाहा देवेंद्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे