यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
*कोंच*(जालौन) झांसी से फॉर्चून कच्ची घानी सरसों तेल लादकर पिक अप कोच की ओर आ रही थी और जैसे ही वह ग्राम परेथा कि नजदीक पहुंची तभी घना कोहरा होने के कारण पिकअप चालक को रास्ता दिखाई नहीं दिया और मोड पर वहां को ना मोड़ते हुए सीधे नहर में जाग रहा जिससे गाड़ी में लगा माल नहर में गिरकर बर्बाद हो गया लेकिन गनीमत रही की घटना में चालक बाल बाल बच गया।
घटना दिनांक 25 दिसंबर 2025 रात्रि लगभग 1:00 बजे की है जब पिकअप संख्या यू पी 93 सी टी 2485 फार्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल लेकर फहाडग़ांव होते हुए जालौन जा रहा था तभी ग्राम परेथा के पास घना कोहरा होने के कारण अचानक से मोड आने पर पिकअप नहर पुल के पास नहर में जा गिरी जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी और गाडी में लदा फार्च्यून का तेल वह गया जिससे लाखों रुपये का माल बर्बाद हो गया उक्त के सम्बन्ध में दिन गुरुबार को नारायण बाग रोड झांसी निवासी नरेश यादव पुत्र इमरत सिंह यादव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए सूचना दर्ज किए जाने की मांग की है।