यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
डीडीयू नगर।कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षकों ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 101 वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षकों ने पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा व्यक्तित्व कई शताब्दियों में एक पैदा होता है। उनमें सादगी थी, साफगोई थी, सत्य का आश्रय लेने की क्षमता थी और साथ ही साथ भारत के विकास के लिए एक सकारात्मक सोच थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो भी कार्य किया वह आज भी मील के पत्थर माने जाते हैं।सड़कों के जाल को फैलाने का काम उन्होंने ही किया था। कारगिल युद्ध में भी उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था और पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया था ।आज के अवसर पर हम उन्हें याद करके अपने आप को धन्य मानते हैं । हमें अटल जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल उप प्रधानाचार्य सीमा पांडेय कोऑर्डिनेटर रिद्धि तिवारी ,रीता श्रीवास्तव, पुष्पा जायसवाल, प्रिया शर्मा ,रवि कुमार, पंकज कुमार भी उपस्थित थे ।संचालन रिद्धि तिवारी ने किया।