यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
डीडीयू नगर।ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में जिला संघ डीडीयू के सातवीं जिला रैली केअधारित दिन प्रातः काल स्काउट गाइड के विभिन्न ग्रुपों द्वारा ध्वज शिष्टाचार के बाद, शिविर निरीक्षण, देश भक्ति पर आधारित सामुदायिक गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके पश्चात प्रतिभागी स्काउट गाइड के लिए कैंप क्राफ्ट एवं गेट मेकिंग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। जिसमें प्रतिभा कर रहे 400 स्काउट गाइड रोवर रेंजर अपने ग्रुप के लिए आवंटित स्थान पर अपने दैनिक जीवन से संबंधित टॉवल स्टैंड, सॉक्स स्टैंड, बांस और बोलियों की सहायता से विभिन्न प्रकार के फर्नीचर जैसे सोफे कुर्सी इत्यादि के निर्माण में जुटे । मेरा देश मेरी माटी के थीम के तहत आगामी 28 दिसंबर तक पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं। संध्या में शिवरागिनी के दौरान प्रतिभागियों के द्वारा लोक नृत्य कार्यक्रम प्रतियोगिता संपन्न की गई, जिसमें विविध संस्कृतियों से संबंधित लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त स्काउट सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद और जिला आयुक्त गाइड सह वरीय मंडल अभियंता स्वाती राज उपस्थिति रही । प्रतियोगिता में प्रतिभागी स्काउट गाइड पूरे हर्षौल्लास के साथ विभिन्न क्रियाकलापों में संलग्न है और इस ठंड में भी उनका उत्साह देखते बनता है।