यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
जो लोग मेट्रो में हर रोज सफर करते हैं, उन्होंने शायद ही यह नोटिस किया होगा कि मेट्रो में टॉयलेट नहीं होती है जबकि ट्रेन में तो यह सुविधा होती है। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों होता है ? मैं बताता हूं कि ट्रेन में टॉयलेट क्यों होता है और मेट्रो में क्यों नहीं होता है। दरअसल ट्रेन का सफर लंबा होता है इसलिए उसमें टॉयलेट की सुविधा दी जाती है ताकि यात्री चलती ट्रेन में भी उसका इस्तेमाल कर सकें। वहीं मेट्रो का सफर छोटा होता है तो यात्री सफर पूरा करने के बाद भी टॉयलेट जा सकता है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर टॉयलेट की सुविधा होती है तो यात्री उनका भी यूज कर सकता है और दूसरी मेट्रो भी पकड़ सकता है लेकिन ट्रेन के साथ ऐसा नहीं है। एक बार ट्रेन छूट गई तो दूसरे किसी भी ट्रेन में यात्री नहीं चढ़ सकता जिस कारण ट्रेन में टॉयलेट की सुविधा दी जाती है