वित्तीय वर्ष के लक्ष्य पूरे करने के लिए नगर निगम ने तेज की गृहकर वसूली, 28 दिसंबर को भी खुले रहेंगे जोनल कार्यालय

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2025-26 के समापन में अब मात्र तीन माह का समय शेष रह गया है। वहीं दिसंबर 2025 माह के समाप्त होने में केवल तीन कार्यदिवस बचे हैं। ऐसे में गृहकर वसूली की प्रगति को लेकर नगर आयुक्त महोदय ने सख्त रुख अपनाया है। दिसंबर माह की वसूली की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कई जोनों में गत वित्तीय वर्ष के इसी माह की तुलना में वसूली अपेक्षाकृत कम रही है, जो लक्ष्य प्राप्ति की दृष्टि से चिंताजनक है।

नगर आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया है कि शेष अवधि में नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करते हुए गृहकर जमा कराया जाना आवश्यक है, ताकि आय में वृद्धि के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसी क्रम में सभी जोनल अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि समय रहते ठोस कदम उठाए जाने से न केवल राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि नागरिकों को भी कर भुगतान में सहूलियत मिलेगी।

इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक अवकाश रविवार, 28 दिसंबर 2025 को भी सभी जोनल कार्यालय और कैश काउंटर खुले रहेंगे। इस दिन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक कर निर्धारण, फीडिंग तथा अन्य संबंधित कार्य किए जाएंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बकायेदार भवन स्वामियों से सीधे संपर्क कर अधिक से अधिक गृहकर की वसूली सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही नगर निगम ने सभी वार्डों में विशेष कर वसूली कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। इन कैंपों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को कर निर्धारण और भुगतान की जानकारी मिल सके। कैंपों में मौके पर ही कर निर्धारण, संशोधन और गृहकर जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

नगर निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपना गृहकर जमा करें और नगर के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *