यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में स्थित बरियाही घाट पुल पर शनिवार की देर शाम एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार शिवाजीनगर से बोरज गांव की ओर जा रही थी. पुल पार करते समय कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते-ही-देखते आग की लपटें उठने लगी. कार चला रहे शुभांकर कुमार ने तुरंत गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा जाम हो गया. ऐसे में उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. शुभांकर शिवाजीनगर के ही निवासी हैं और रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे.आग लगते ही पुल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और शिवाजीनगर पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी. लोगों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक कार का काफी हिस्सा जल चुका था.