नगर आयुक्त ने विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण, स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए कड़े निर्देश

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार द्वारा विभिन्न जोनों एवं वार्डों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, बैक लेन की साफ-सफाई, नालियों की सफाई, रंगाई-पुताई, वॉल पेंटिंग एवं ब्यूटीफिकेशन कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी प्राप्त किया।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं हो रहा है, वहां तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए कूड़ा कलेक्शन बढ़ाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में कूड़ा खुले में या इधर-उधर न फेंका जाए। सभी क्षेत्रों से आरसी बिन हटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अब कूड़ा केवल नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों में ही दिया जाए, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त महोदय ने जोन-5 अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह बोर्ड स्थित पटेल नगर एवं आदर्श नगर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही रामजीलाल सरदार पटेल वार्ड के अंतर्गत समर विहार एवं चित्रगुप्त नगर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था, नालियों की स्थिति और बैक लेन की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित सफाई सुनिश्चित करने तथा रंगाई-पुताई व ब्यूटीफिकेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जोन-2 में लेबर कॉलोनी वार्ड के अंतर्गत संजय नगर मार्केट एवं लेबर कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यहां बाजार क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन, नालियों की सफाई और डोर टू डोर कलेक्शन व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसके अलावा राजाजीपुरम वार्ड के डी-ब्लॉक क्षेत्र में भी नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं जोन-1 में राजा राम मोहन राय वार्ड के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी एवं बटलर कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। बाबू बनारसी दास वार्ड के पुराना किला क्षेत्र में भी सफाई, कूड़ा कलेक्शन और सौंदर्यीकरण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया गया।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और रहने योग्य बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। इसके लिए नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कूड़ा निर्धारित समय पर कूड़ा गाड़ियों में ही दें और स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *