यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर रघुवर मैरिज लॉन, मानस विहार, इंदिरा नगर में एक भव्य संगोष्ठी एवं एस आई आर के संबंध में विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने अटल जी के राष्ट्रवाद, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा संगठनात्मक अनुशासन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों को आत्मसात कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पार्टी के सम्मानित मंडल अध्यक्षगण, माननीय पार्षदगण, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन अटल जी के विचारों को जीवन में उतारते हुए संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय तथा जनसेवी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।