लखनऊ: विकास ठप, अवैध वसूली जैसे आरोपी के साथ कई अन्य आरोपों में विरोध प्रदर्शन जारी

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का एक दिवसीय उपवास पर बैठे

जिला पंचायत प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध किए जाने के विरोध में अध्यक्ष जिला पंचायत एवं समस्त सदस्यों ने मंगलवार को एक दिवसीय उपवास पर बैठे हुए हैं।
उपवास में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत सहित सदस्य निहाल अहमद सिद्दीकी, रुद्र दमन सिंह ‘बबलू’, पन्नालाल रावत, अरुण रावत, महेश रावत, मोहम्मद यूसुफ, चंद्रशेखर यादव समेत कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद…..
प्रदर्शनकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के पालन की मांग करते हुए प्रशासन पर मनमानी और विकास-विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उपवास के दौरान जोरदार नारेबाज़ी हो रही है।
नारेबाजी में उच्च न्यायालय का आदेश मानो, विकास नहीं तो वसूली बंद करो, अपर मुख्य अधिकारी मुर्दाबाद जैसे नारे..
सदस्यों का स्पष्ट कहना है कि ग्राम स्तर पर रुके विकास कार्य बहाल हो और न्यायालय के आदेशों का पूर्ण अनुपालन होने तक आंदोलन जारी रहेगा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *