यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण, यातायात अवरोध और गंदगी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने मंगलवार को पूरे शहर में एक सघन और बहुस्तरीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह अभियान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर सभी जोनों में एक साथ संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, चौराहों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना रहा।
*जोन-2 में दुकानों का निरीक्षण, दो चालान जारी*
जोन-2 के अंतर्गत राजाबाजार मर्चरी से बड़े इमामबाड़े के आसपास श्री रामसकल यादव, जोनल सेनेटरी अधिकारी के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया। कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध 15,000 रुपये तथा अतिक्रमण एवं गंदगी के विरुद्ध 15,000 रुपये का एक-एक चालान किया गया। कुल 30,000 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
*जोन-5 में सब्जी मंडी का अतिक्रमण हटाया गया*
नगर निगम जोन-05 क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड रामजीलाल सरदार पटेल नगर स्थित शाही मस्जिद के पास कानपुर मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से लगाई गई सब्जी मंडी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 08 ठेले, 03 गुमटी और 05 काउंटर हटाए गए। अतिक्रमणकारियों से 2,000 रुपये अतिक्रमण शुल्क तथा गंदगी व पॉलीथीन के विरुद्ध 4,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई जोनल अधिकारी श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल, 296 टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
*जोन-6 में 50 ठेले और 35 अस्थायी दुकानें हटाई गईं*
जोन-6 के जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव के नेतृत्व में बालागंज चौराहे से एकता नगर चौराहे तक बड़े पैमाने पर अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 50 ठेले, 04 गुमटी और 35 अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक कुर्सियां, टायर, स्टूल, तराजू, चिप्स के गत्ते और तंदूर की भट्टी सहित कई सामान जब्त किए गए। अतिक्रमण, गंदगी और पॉलीथीन के विरुद्ध कुल 6,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
*जोन-7 में नाली-नालों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई*
जोन-7 में जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में नाली, नालों और सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। सेक्टर-25 शेयरवुड के पीछे झुग्गी-झोपड़ी हटाई गई, जबकि सेक्टर-17 सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ठेले, ठेलिया, गुमटी और अन्य सामान जब्त किए गए।
*जोन-8 में जी-20 चौराहे और खुर्दही बाजार में कार्रवाई*
जोन-8 के जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में जी-20 चौराहे और खुर्दही बाजार के आसपास अवैध ठेले और खोपचे हटाए गए। अभियान में 03 सिलेंडर, 03 कुर्सियां, 01 बाटी-चोखा स्टैंड और 05 प्लास्टिक स्टूल जब्त किए गए।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।