
पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट के दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में भी गोली लगने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि गैंगस्टर संजीव जीवा के मुख्तार अंसारी से करीबी संबंध थे। आज जब संजीव जी को लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया तो वकील के ड्रेस में आए अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर संजीव जीवा की हत्या कर दी। संजीव जीवा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है। गैंगस्टर संजीव जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट के बाद पूरे कोर्ट परिसर में सनसनी फैली हुई है। गोलीबारी के दौरान एक बच्ची भी घायल हुई है। जानकारी के अनुसार संजीव जीवा की हत्या करने के लिए पांच राउंड फायर किए गए। संजीव जीवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर था। मौके पर मौजूद पुलिस ने एक हत्यारोपी को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया है। संजीव जीवा की हत्या के बाद अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि सवाल यह नहीं कौन मारा गया, सवाल यह है कि कहां मारा गया। वहीं पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि हत्या करने वाला कोई भी हत्यारोपी बख्शा नहीं जाएगा।