यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
उप संपादक संजय मिश्रा
अलीगढ़ हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था के मानवीय कार्यों से प्रभावित होकर शहर के एक दंपत्ति प्रहलाद अग्रवाल व मंजू अग्रवाल निवासी गैलेक्सी अपार्टमेंट ने अपनी पच्चीस वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर संस्था को असहाय,लाचार लोगों की मदद के लिए ग्यारह हजार रुपये का चैक दिया।संस्था ने परिवार के इस मानवीय कार्य के लिए उनका कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। इस दौरान संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार के साथ डॉ.डी.के. वर्मा, रामू रावत और चिराग कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे