यूपी लाइव न्यूज उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
देश तथा प्रदेश में तो बड़े बड़े गायक मौजूद है लखनऊ से लेकर मुंबई तक बड़े बड़े गायक हुए जिनको प्रदेश की जनता ने सर आखों पर बिठाया फिर चाहे वो हिंदी या भोजपुरी सिनेमा के गायक हो परंतु उत्तर प्रदेश के युवा गायक अभिषेक शुक्ला जिनने
आपनी गायकी का लोहा मनवा रखा है गायक अभिषेक शुक्ला के द्वारा अवधी भाषा में गाया गया गाना दबदबा था दबदबा है दबदबा रहेगा प्रदेश ही नहीं देश में भी मचा रखा है तहलका बड़े से बड़ा सिंगर भी दबा था दबदबा है दबदबा ही रहेगा अवधी भाषा में गए गए गाने को सुनने के लिए बेचैन रहता है अभिषेक शुक्ला के द्वारा गाए गए गाने में अब तक दो मिलियन से अधिक व्यूज पूरे हो चुके हैं पंद्रह मई बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे युवा दिलो की धड़कन अवधी भाषा में दबदबा था दबदबा है दबदबा रहेगा गाने को गाने वाले अभिषेक शुक्ला का आर्यन पार्टी कार्यालय इंद्रानगर में हुआ भव्य स्वागत आर्यन पार्टी कार्यालय पर पहुंचने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज द्विवेदी तथा पारिवारिक सदस्य बड़े भाई के तौर पर अभिषेक शुक्ला के संरक्षक उपाध्यक्ष कमल पाल द्वारा अभिषेक शुक्ला की कामयाबी को लेकर केक काटकर मनाया जश्न इस मौके पर आर्यन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज द्विवेदी उपाध्यक्ष कमल पाल प्रदेश सचिव अंजनी श्रीवास्तव वरिष्ठ संपादक प्रदेश जनहित खबर अप लाइव न्यूज़ 24 प्रवीण सैनी सुरेश तिवारी विवेक उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे सभी ने अवधी भाषा में गए गए गाने दबदबा था दबदबा है दबदबा रहेगा की गायक अभिषेक शुक्ला को दी शुभकामनाएं